SHREE SWAMI RAMANAND VIDYA SANKUL

CBSE Affiliation no. 1030882

Leading with Vision, Inspiring with Purpose

Chairman's Message

भाग्यशाली है कि श्री सदगुरुदेव भगवान ने हमको शिक्षा एवं स्वास्थ्य के इस पावन कार्य के लिए चुना और मौका दिया उन बच्चों का नेतृत्व करने का जहां आज के जमाने में भटकना बहुत ही स्वाभाविक है।

स्वामीजी श्री रामानंद जी जिनके नाम से संस्था का नाम है जिनके शिष्य कबीर दासजी एवं रविदासजी जैसे संत रहे और रविदास जी की शिष्या मीराबाई को सभी जानते ही हैं।

हमारे प्रेरणा स्त्रोत श्री गुरुदेव जिनके संकल्प से इस स्कूल, छात्रावास एवं प्राकृतिक चिकित्सा का संचालन होता है, जिनके संकल्प से देश भर में संचालित कई आश्रमों द्वारा साधु और संतों की निष्ठा के साथ सेवा की जाती है।

सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा, और संस्कार देना संस्था की प्राथमिकता है, साथ में योग जिससे शरीर स्वस्थ रहे एवं ध्यान जिससे मन एकाग्र रहे, सिखाया जाता है। खेल कूद, स्पोकेन इंग्लिश, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। 

छात्रावास के माध्यम से छात्रजन सीबीएसई स्कूल के कठिन पाठ्यक्रम को, मोबाइल से दूर रहकर, अतिरिक्त परिश्रम करके सफलता अर्जित कर सकते हैं। छात्राओं के लिए भी शीघ्र ही छात्रावास खुलने की योजना है।

प्रार्थना है गुरुदेव से, कि यहां पर अध्ययनरत बच्चे चाहे अधिकारी बने या उद्यमी या अन्य श्रेत्र में जाए, हमेशा ईमानदारी एवं सिद्धांतों से जुड़े रहें, देश, समाज के लिए विशिष्ट कार्य करें। 

धन्यवाद है उन काबिल शिक्षकों का जो बच्चों को श्रम से पढ़ाते हैं, उन बच्चों का नेतृत्व करते हैं जिनका गलत रास्ते पर जाना आज के समय में बहुत ही स्वाभाविक है एवं नमन उन गुरु भाइयों का जिनके प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ण सहयोग रहता है।

धर्म प्रेमियों के सहयोग से स्कूल की फीस न्यूनतम से न्यूनतम है, जिससे पढ़ाई से कोई वंचित न रहे। प्रयास रहता है उन लोगों से संपर्क करने का जो उन बच्चों के प्रायोजक बन सकें जो न्यूनतम फीस भी नहीं भर पाते।

धन्यवाद 19.3.2025

CA Gaurav Bangad
Chairman